This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, August 28, 2019

कुछ भी की कीमत



कुछ भी की कीमत

सोहन नाम का एक व्यक्ति था। वह बहुत ही चालाक था। लोगों को बातों में उलझाकर मूर्ख बना लेता था और फिर उनसे एक मोटी रकम वसूल कर लेता था। इसीलिए उससे बात करने में सब घबराते थे। एक दिन उसने सुना की, सेठ हरिराम बहुत अच्छे, दयालु और जरूरतमन्द की मदद करते हैं। बस फिर धूर्त सोहन ने हरिराम से भी रुपये ऐंठने की योजना बनाई औऱ उनके घर पहुँच गया। सोहन ने सेठजी से कहा कि, मै बहुत गरीब हूँ। कुछ मदद करदे तो आपकी बड़ी कृपा होगी। सेठ हरिराम ने कहा कि, 'तुम जो करने में सक्षम हो वही करना शुरू कर दो और अपनी तनख़्वाह बता दो'। सोहन बोला 'कुछ भी दे देना'।

सेठजी के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि सोहन बहुत ज्यादा धूर्त, चालाक, बेईमान और मक्कार आदमी है। उससे काम पर नही रखो, वह कोई न कोई बेईमानी जरूर करेगा। सेठजी ने हँस कर बात टाल दी। अब उन कर्मचारियों ने सोहन से पूछा कि, उसने सेठजी से एक निश्चित पगार क्यो नही मांगी, सेठ जी दयावान है जरूरतमन्द की सहायता के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार हो जाते। सोहन हँसने लगा पर 'कुछ नहीं बोला क्योंकि, उसने पहले से सोच रखा था कि सेठ से कुछ भी के नाम पर ढेर सारे रुपये माँग लेगा।

काम करते हुए जब एक महीना पूरा हो गया तो वह सेठजी के पास वेतन माँगने पहुँचा। तमाशा देखने के लिए सारे कर्मचारी भी पीछे पीछे आ गए। जब सेठ जी ने पूछा कि कितनी तनख़्वाह दु, तो सोहन बोला कुछ भी दे दीजिए। सेठजी ने पाँच हजार रुपये उसको देने का कहा तो सोहन बोला ये तो बहुत कम है। मुझे तो 'कुछ' चाहिए था। अब सेठ जी ने उसके सामने दस हजार रुपये रख दिये, पर सोहन ने कहा ये तो कुछ नहीं है। सेठ जी ने पन्द्रह हजार उसके सामने रखे और सोहन ने वही बात दोहरा दी कि ये कुछ नहीं है।

सेठ हरि राम अब सारा माजरा समझ गये। उन्होंने सोहन से कहा "मैं समझ गया कि क्या कुछ देना है। मैं तुम्हारा वेतन मंगवाता हूं, तब तक तुम आराम से बैठो। अभी, मैं तम्हारे लिए बढ़िया, स्वादिष्ट, मीठा दूध मंगवाता हूँ।" सेठजी ने एक कर्मचारी को बुलाकर उससे दूध लाने के लिए कहा। सोहन मन मे हिसाब -किताब लगाने लगा कि, एक महीने के काम के लिए वह खूब मोटी रकम वसूल करेगा। तभी उसके सामने दूध आ गया। पीने के लिए मुँह तक ले जाते समय, उसने देखा कि दूध में काला सा कुछ तैर रहा है। उसके मुँह से एकदम ही निकला कि इसमें तो कुछ पड़ा है। सेठ हरीराम ने हँसते हुए कहा कि ठीक है निकाल कर अपने पास रखो क्योंकि तनख्वाह के रूप मे तुम्हें कुछ चाहिए था, तो यह तुम्हारी पूरे महीने की कमाई है। अब सोहन के पास कोई जवाब नहीं था।

ज्यादा के लालच में उसे थोड़ा भी नही मिला। कहते हैं कि "आधी छोड़, पूरी को धाय,आधी मिले ना पूरी पाय"

अक्सर हमारे साथ भी ऐसा हो जाता है कि, हम किसी काम को यह सोच कर करते हैं कि, बहुत फायदा होगा, लेकिन, ऐसा नहीं होता। तब हमें समझना चाहिए कि, यदि रास्ता सही है, तो मन मुताबिक परिणाम मिलेगा जरूर। बस समय थोड़ा ज्यादा लग सकता है। किसी भी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए। अपनी बुद्धि का प्रयोग समझदारी से करके हर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए। जो लोग बिना रुके, बिना थके, सही मार्ग पर चलते रहते हैं, वो एक दिन अवश्य सफल होते हैं। अपने आसपास के किसी प्रतिष्ठित, सम्मानित, सफल व्यक्ति को देखिए क्योंकि, वह जिस स्थान पर पहुँचा है। आप भी एक दिन वही होंगे बस उसके लिए आपको अपनी लगन, दृढ निश्चय, सच्चाई, ईमानदारी को कभी नहीं छोड़ना। ये सब खूबियाँ आपको थोड़े समय में ही बुद्धिमान बना देंगी। अगर आप पहले से ही होशियार हैं, तो आपकी बुद्धि को तीव्र, पैना और चतुर कर देंगी। तो अब एक नई लगन, नए निश्चय के साथ अपने रुके हुए काम को, अपने बन्द किये हुए अभियान को और किसी नई शुरुआत को फिर से आगे बढ़ाने के लिए एक नई आशा, विश्वास, उमंग, स्फूर्ति के साथ दुबारा शुरू कीजिए, और सफलता की तरफ़ अपना कदम बढ़ाना आरम्भ कीजिए। इसी कामना के साथ

खुश रहो,स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, मस्त रहो। 

Cost of Anything

Cost of Anything


There was a person named Sohan. He was very clever. He used to fool people by confusing things and then charge a hefty amount from them. That is why everyone used to get scared to talk to him. One day he heard, Seth Hariram is very good, kind and helps the needy. Just then the rascal Sohan planned to get money from Hariram too and reached his house. Sohan told Sethji that, I am very poor. I will be very pleased if you help me. Seth Hariram said, 'Start doing what you are capable of and tell your salary'. Sohan said 'give anything'.

Other employees of Sethji told that Sohan is very sly, cunning, dishonest, and a man of deceit. Do not keep him from working, he will definitely do some dishonesty. Sethji deferred the matter by laughing. Now those employees asked Sohan why, he did not ask Sethji for a certain salary, Seth ji is compassionate and would also be ready to pay big money to help the needy. Sohan started laughing but did not say anything because, he had planned it so that he would ask for a lot of money in the name of anything.

When one month was completed while working, he reached Sethji to ask for salary. All the employees also followed closely to watch the spectacle. When Seth ji asked how much salary, Sohan said give anything. When Sethji asked to give five thousand rupees to him, Sohan said that this is very less. I wanted 'something'. Now Seth ji put ten thousand rupees in front of him, but Sohan said that this is nothing. Seth ji put fifteen thousand in front of him and Sohan repeated the same thing that it is nothing.

Seth Hari Ram now understood the whole thing. He said to Sohan "I understand what to give '. I ask for your salary, till then you sit comfortably. Right now, I ask for good, tasty, sweet milk for you." Sethji called an employee and asked him to bring milk. Sohan began to calculate the account in his mind that, for a month's work, he would charge a hefty amount. Then milk came in front of him. He was about to take a sip, he noticed something black floating in the milk. He told Seth ji that there was something in it. Seth Hariram laughed and asked Sohan to take it out and keep it because Sohan wanted something as salary, then it is your whole month's income. Now Sohan had no answer.

He did not even get a little due to greed for more. It is said that "Leave half, poor whole, half meet nor complete pay".

It often happens to us that we do some work thinking that it will be of great benefit, but it does not happen. Then we should understand that, if the path is right, then we will definitely get the desired result. Just the time may take a little longer. Do not panic in any case. Use your intelligence wisely and be prepared for every situation. Those who keep walking on the right path, without stopping, without being tired, they must succeed one day. Look at a distinguished, respected, successful person around you because the place he has reached. You too will be the same one day, just for that you never leave your passion, determination, truth, honesty. All these features will make you intelligent in a short time. If you are already smart, you will make your intelligence sharp, sharp and clever. So now, with a renewed dedication, new determination, resume your stalled work, your closed campaign and a new beginning with a renewed hope, faith, zeal, elation, and success. Start making your move towards With the same wish

Be happy, be healthy, be busy, be cool.

Saturday, August 24, 2019

Direction and Diligence

Direction and Diligence

Diligence plays a very important role in elevating personality. Often small children are told that if you work diligently, the result will be good.

When I was a child, I tried to figure out the meanings from many stories I was told, one of which is this story. I'll be sharing it with you today.

There was a speech named Shankar. He had a habit of complaining about everything. He used to think that parents love him less and more of his siblings. In school, the teachers also sided with other students, there is discrimination in the office, thinking similar things, he assumed that God is responsible for all these things. God gave him a bad surroundings, gave him negativity all around, and thinking so, Shankar went to the temple in anger. There he cursed god and said bad things in temple in front of the idol of God, which caused his anger and his mind became somewhat calm.

Now he made it a ritual to go to the temple every day and curse. People worshiping in the temple thought that everything the Lord gives is good and in the temple, one should be respectful. But Shankar did not listen to anyone, his anger, anger, anger, annoyance, trouble , Used to get irritated and fired at God.

One day, it was raining heavily, water was flooded all the way. There was so much rain that people did not even go to the temple to worship that morning. Shankar kept waiting for rain to stop for a while. When the rains became faster, Shankar went to the temple. The family members, the nearby neighbors, advised him not to go in such bad weather. He did not listen and went on his way to the temple. He started cursing the lord, he shouted and cursed so much that he lost his voice. Then he heard a voice from the idol of God saying that Shankar decided to hold god responsible for all his problems and his dedication. Then God explained it to him that Shankar went to the temple even in such a bad weather and even after so many difficulties he still had the courage to go to temple just to curse god. Shankar used to give up on any work after a few day and yet he made it his habit of going to temple everyday and to curse god. he never gave up this work. Then god explained it to him that it is Shankar's sheer will and dedication towards the task which forced god to appear. God told him only if he could show such diligence towards his work, he would have achieved great heights.

Practice and hard work done in the right direction never goes in vain. Plant is to be watered every day and you have to wait for flowers and fruits.

So from today, remove toxicity, nonsense and negative thoughts and start seeing the people around you with a new energy, passion, freshness and positive thoughts. You get happiness, progress and prosperity. Just work with dedication.

Be happy, be healthy, be busy, be cool.

दिशा और परिश्रम



दिशा और परिश्रम



लगन ब्यक्तित्व को ऊपर उठाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अक्सर छोटे बच्चों को कहा जाता है लगन से काम करोगे तो परिणाम अच्छा ही आएगा।

    बचपन में पढ़ी हुई बहुत सी कहानियों मे से आज एक आपको सुनाने की इच्छा है।मैंने कई अटपटी कहानियों से सुलझे हुए अर्थ निकलने की कोशिश की है जिनमें से एक कहानी यह भी है।

एक शंकर नाम का ब्यक्ति था। उसे हरेक बात में शिकायत करने की आदत थी। उसे लगता था कि मातापिता उसको कम और उसके भाई बहनों में ज्यादा प्यार करते है। स्कूल में अध्यापक भी अन्य छात्रों के साथ पक्षपात करते थे, ऑफिस में भेदभाव होता है, इसी तरह की बातें सोचते हुए उसने मान लिया, कि इन सब बातों के लिए भगवान जिम्मेदार है। भगवान ने ही उसे खराब माहौल दिया, उसके चारों तरफ  नकारात्मकता दी है, और इतना सोचते ही, शंकर गुस्से में मंदिर गया। वहाँ भगवान की मूर्ति के सामने दो-चार बुरी बातें सुनाई, जिससे उसका गुस्सा निकल गया और उसका मन कुछ शांत हो गया।

     अब उसने रोज मंदिर जाने का नियम बना लिया। मंदिर में पूजा करने वाले लोग उसे समझते, कि प्रभु सब कुछ अच्छा देता है। मंदिर में बुरी बात नही करनी चाहिए, पर शंकर किसी की बात नहीं सुनता था। अपनी भड़ास, गुस्सा, खीझ, परेशानी, चिड़चडाहट भगवान पर निकाल कर आ जाता था।

      एक दिन बहुत बूंदाबांदी हो रही थी सारे रास्ते में पानी भर गया ।इतनी अधिक बारिश थी कि लोग पूजा करने भी नहीं गए। शंकर थोड़ी देर तक बरखा के रुकने का इंतजार करता रहा ।जब वर्षा कम होने की बजाय ज्यादा तेज हो गई तो शंकर मंदिर चल दिया।।घरवालो ने, पासपड़ोस वालों ने मना किया कि इतने खराब मौसम में जाना ठीक नही है ।पर उसने किसी की नहीं सुनी और जाकर परमात्मा को कोसना शुरू कर दिया इतनी खरीखोटी  सुनाई कि उसके  गला  से आवाज निकलनी बन्द हो गई। तभी भगवान की मूर्ति में से आवाज आई कि शंकर अपने मन मे तूने ठान लिया था कि अपनी हरेक परेशानी के लिये तू मुझे उत्तरदायी ठहराएगा ,इसी लग्न में तुझे इतना जोश दिया कि तू खराब  समय में भी आ गया जबकि रोज आने वाले भी आज  मौसम से डर कर पूजा करने नही आये।जितनी लगन बुरा बोलने में लगाई उतनी लगन अपने सामने आये हुए काम को करने में लगाई होती तो जीवन मे बहुत ऊंचाइयों पर पहुंच गया होता। अपने काम को करते समय  हमारे आसपास के लोग हमें रोकते भी हैं और टोकते भी है। लोगो ने कहा मंदिर में बुरा नही बोल ,लोगो ने कहा मौसम खराब है घर बैठ ,पर तूने दोनों बार गलत किया ।शंकर बोला फिर भी तुम्हें मेरी बात सुनने आना पड़ा ।तब भगवान ने उसे समझाया कि रोज जाने से उसे एक काम को निरन्तरता से करने की आदत बन गई पहले वह किसी भी काम को कुछ दिन करने के बाद ही नकारात्मकता, पक्षपात, भेदभाव का बहाना बना कर छोड़ देता था। काम का अच्छा और सही परिणाम मिलने ने समय लगता है और काफ़ी कठिनाई होती है।

       सही दिशा में ,सही तरीके से   की हुई कोशिश, लगन, मेहनत, कभी बेकार नहीं जाती। पौधा लगकर रोज पानी देना होता है फूल और फल के लिए कुछ इंतजार करना पड़ता है  समय आने पर ही फल और फूल मिलता है।माली सींचे सौ घड़ा ऋतु आये फल होए।

     तो आज से ही बेकार,फालतू ,व्यर्थ ,बकवास औऱ नकारात्मक विचारों को दूर करके एक नई ऊर्जा, जोश,ताजगी औऱ सकारात्मक विचारों के साथ अपने आसपास के लोगों को, माहौल को देखना आरम्भ कीजिए।आपको सामने खुशी,तरक्की, उन्नति और खुशहाली इंतजार करती दिखाई देगी।बस अपनी काम करने की लगन को किसी भी कीमत पर कम मत होने देना।

 खुश रहो,स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, मस्त रहो।

Tuesday, May 28, 2019

निन्यानवे का फेर

निन्यानवे का फेर

किसी गाँव में एक पति-पत्नी बहुत हँसी-खुशी से रहते थेा। उनका साधारण रहन-सहन थाा। सारी आमदनी खर्च हो जाती थी, और वह कुछ बचत भी नही कर पाते थे। लेकिन, फिर भी गांव वालों ने कभी उन्हें किसी भी बात के लिए नाराज होते, गुस्सा करते हुए, लड़ते-झगड़ते या चिड़चिड़ाते हुये नही देखा था। एक दिन, सब आपस मे यही बात करने लगे कि, दोनों के जीवन में सुख सुविधाएं नहीं है, फिर भी दोनों खुश रहते हैं। तब एक बुजुर्ग ने हँसते हुए कहा, कि, वह अभी निन्यानवे के फेर में नही पड़े है, इसलिए खुश हैं। जितना कमाते है उतना खर्च कर देते है कल के लिये कुछ बचा कर नही रखते औऱ कल की चिंता भी नही करते। पर कुछलोगों का कहना था कि ऐसा नहीं होता। उनके पास ज्यादा रुपये होते तो वह खर्च करते जब रुपये नही है तो खर्च कहा से करेंगे। तब बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें कुछ रुपये देकर देख लेते हैं। अगले दिन पति को अपने घर के दरवाजे पर एक पोटली रखी हुई मिली जिसमे 99 रुपये थे। (अब ये कहानी उस समय की है जब एक रुपया कमाना बहुत ज्यादा बड़ी बात होती थी जैसे आज के एक लाख रुपये की बात कोस समय के सौ रुपये के बराबर समझ सकते हैं) उन दोनों ने गाँव में सबसे पूछा पर सबने यही कहा कि पैसे उनके नहीं है। सारे गाँव के कहने पर उन्होंने रुपये रख लिए औऱ घर आकर गिने तो वह 99 रुपये थे।दोनों सोचने लगे कि रुपये कहाँ से आये। सारी रात रुपयो के बारे में ही बात करते रहे। दिनभर काम में मन नहीं लगा और शाम को फिर वही बात करने लगे की एक रुपया मिलाकर पूरे सौ हो जायेगे।अब दोनो एक रुपया बचाने के बारे में सोचने लगे कम खाना,ज्यादा समय तक काम करना औऱ हर समय पैसे बचने की तरकीब सोचना शुरू कर दिया।धीरे धीरे हंसना कम हो गया और उसकी जगह गुस्से ने ले ली,क्योंकि अब दोनों निन्यानवे के फेर में पड़ गये थे।

हमारे साथ भी यही हो रहा है।हम सब भी निन्यानवे के चक्कर में लगे हुए हैं।हँसी,खुशी, मजाक ,मौज मस्ती,शैतानी,इन सब को एक तरफ रखकर हर समय परेशानियों के बारे में सोचते रहते है आज की खुशी को महसूस करने की बजाए आने वाले समय की अनजानी मुसीबतों को सोचकर चिन्ता करते है।

आज से सोचना होगा कि जो हो रहा है वो सही है आज को आनन्द से गुजारना है, आने वाले समय को और ज्यादा सुधारना होगा पर उसके लिए आज को  खराब नही करना क्योंकि आज का समय फिर लौट कर नहो आएगा।  जहाँ पैसा समाज मे स्थान बनाने के लिए, रहन सहन सुधारने के लिए जरूरी हैै। वहीँ खुशी हमारे मन की, शरीर की ,चेहरे की सुंदरता, औऱ, निर्मलता के लिए जरूरी हैै। जो लोग खुश रहते है, उनका व्यक्तित्व चुम्बकीय हो जाता हैं। चेहरे पर निश्छलता आ जाती हैं, सारी बीमारियां, सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।

खुश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें, व्यस्त रहें

Ninety-Nine's Vicious Circle

Ninety-Nine's Vicious Circle

In a village, a couple lived very harmoniously. They had a simple lifestyle. All income was spent, and they could not even save anything. But, even then the villagers never saw them angry, irritated, or quarreling for anything. One day, everyone started talking about them saying, "there is no pleasure in the life of both, yet both of them are happy". Then an elderly person laughed, saying that "they are not yet stuck into 99's vicious circle, that's why they are so happy. The more they earn, the more they spend, they never save anything for tomorrow and nor they worry for tomorrow". But some people said that it cannot be like that. If they don't have the money then how do they spend. Then the elderly said, give them a few bucks and see them. The next day, There was a bundle of cash placed in front of their house containing 99 rupees (Now this story is ofthe time when making a rupee was considered a luxury. Its equivalent to today's one lakh rupees a day). Both of them asked in the village for the owner of that bundle but everyone said that money is not theirs. They kept the rupees as one of the villager suggested them to count the money and keep it. Both started thinking about "where the money came from?". They kept talking about it all night. They were thinking about the money while working and in evening they started talking about how one rupee will it a whole. Adding just one rupee to it will make it a hundred rupees. Now both of them started thinking about saving a little, So they started consuming less food, working longer hours etc. All of this to save money. Harmony among them slowly diminished and they became angry and irritated overtime, because now both of them had fallen in the ninety-nine vicious circle.

This is happening with us too. We are all engaged in the circle of 99. Our harmony, happiness, goffy, fun is diminishing over time. We keep on thinking about the problems at all time, instead of being in the moment and feel the presence of happiness in our day to day lives. We worry too much about the troubles and problems which haven't even happened yet.

From today, you have to think about whatever that is happening is right for me, spend today happily, believe that the time yet to come will improve but don't spoil your present because today's time will not return. Where money is needed to make a place in society, it is necessary to improve living tolerance. The same happiness is necessary for our mind, body, beauty of the face, and cleanliness. Those who are happy, their personality becomes attractive. All illnesses, all negativity will disappear.

Be happy, stay healthy, be busy, stay busy

Saturday, May 25, 2019

ईमानदारी



ईमानदारी

आजकल, चारों तरफ बेईमानी, चोरी ,धोखाधड़ी के बारे में बात होती हैं। रोज की जिंदगी में कभी-कभी हमारे साथ भी, कुछ ऐसी ही बात हो जाती है, जो कभी हमे गुस्सा दिला देती है तो, कभी, परेशान कर देती हैं।

○ एक भिखारी को एक रूपयों से भरी थैली मिली। उसने  थैली उठाई ,रुपये निकाल कर गिने, पूरे 200 रुपये थे। तभी वहाँ एक सेठ आयाे। सेठ बहुत घबराया हुआ थाे। उसकी रुपयों से भरी थैली रास्ते में कहीं गिर गई हैे। सेठ ने भिखारी से कहा कि वह थैली ढूढ़ने वाले को कुछ रुपये इनाम में भी देगा। भिखारी ने थैली निकाल कर सेठ को दे दी और बदले में सेठ से इनाम के रुपये मांगे।अब सेठ की नीयत बदल गई। उसने रुपये गिने और बोला इसमें रुपये कम है। इसमें 300 रुपये थे। तुमने पहले ही रुपये निकाल लिये है। बात इतनी अधिक बढ़ गई कि, उन्हें राजा के पास जाना पड़ा। राजा ने सारी बात बहुत ध्यान से सुनी, और वो समझ गया कि, सेठ के मन मे बेईमानी, चालाकी और धोखाधड़ी आ गई है। राजा ने कहा कि सेठ की थैली में ज्यादा रुपये थे। इसका मतलब ये थैली इस सेठ की नही है। इस थैली का कोई मालिक नही है, और इतना कहकर राजा ने वो थैली भिखारी को दे दी।

○  हम सब के साथ, कई बार, बेईमानी हुई है।

1.परीक्षा के समय, मैंने जल्दी प्रश्नपत्र हल कर लिया। औऱ मेरे बाहर आने के बाद, मेरे पीछे वाले छात्र ने रो धोकर निरीक्षक से मेरी उत्तरपुस्तिका मांग ली और आराम से सब उत्तर की नकल कर ली।

2.बाजार में, दुकानदार "सामान" तौल कर, थैले में पलटते समय, थोडा समान, तराजू के नीचे लट के अपने थैले में गिरा लेते है।

3.सामान लेते समय जितना समय पर्स से रुपये निकलने में लगता है उतनी देर में थैली बदल कर सड़े हुए सामान को रख देते है।

4.वजन के बट्टे को घिसकर हल्का करना,

5.दफ्तर में हमारे द्वारा किए गये काम का श्रेय कोई और ले लेता है।

6.तरक्की की लाइन में नम्बर हमारा होता है और दूसरे सहयोगी  साम, दाम, दंड, भेद लगाकर उसे ले लेते है

बेईमानी हर जगह है पर अभी बात अपनी कर रहे हैं जब भी ऐसा कुछ होता है बहुत गुस्सा आता है जो अपने शरीर और दिमाग के लिए बहुत खराब होता हैऔर उसके कारण ,स्वभाव में नकरात्मकता आ जाती है। पहले अपने विचारों को शान्त करे और जिस ने बेईमानी की है उसे बताये की उसकी चालाकी के बारे में आपको पता है। यदि ठंडे स्वभाव के साथ बात कर सकते हैं तो ही बात करे वरना उसे कुछ समय के लिए टाल दें।बात यदि काम से सम्बंधित है तो सोचे कि कहीं बात बिगड़ कर काम पर असर कर सकती हैं तो उसे न करें।

मन को बहुत शान्त रखें। जिन बातों को बदल नही सकते उन पर अफ़सोस करने की बजाए सोचे कि आप और अधिक पाने के अधिकारी है यह कम था इसलिए दूसरे को मिल गया।आप ज्यादा पाने के लिये नए सिरे कमर कस कर तैयार हो जाए क्योंकि अब आपको ज्यादा ही मिलेगा। इन्हीं सकारात्मक विचारों को अपनी ताकत बना कर बुराई का मुकाबला अच्छाई से करे।

खुश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें, व्यस्त रहें