This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, September 18, 2019

थॉमस अल्वा एडिसन और दृष्टिकोण

थॉमस अल्वा एडिसन और दृष्टिकोण

कुछ दिन पहले मुझ से किसी ने कहा कि, 'आपकी कहानियों में सोने के सिक्के ही क्यों होते हैं?' तब मैंने कहा कि, 'ये उस समय की कहानियाँ है जब कागज के रुपये नहीं होते थे।' मैंने इन कहानियों में यहीं बताने की कोशिश की है कि, जो बात तब सही थी वही बात आज भी सही हो सकती है, बस नजरिया बदल कर देखने की जरूरत होती है, जिसे हम 'perspective' कहते हैं।

 आज के समय की कहानी की बात करते हैं। थॉमस अल्वा एडिसन की कहानी सारी दुनिया जानती है, कि कैसे उनके स्कूल से एक कागज का टुकड़ा देकर उन्हें घर वापस भेज दिया गया था। जब उन्होंने अपनी मां को वह कागज दिखाया तो माँ वह पढ़कर रोने लगीं। बेटे के पूछने पर उन्होंने बताया कि इस पर लिखा है कि, आपका बच्चा इतना होशियार है कि स्कूल के अध्यापक उसे नहीं पढ़ा सकते। तब माँ ने उन्हें अपने आप घर पर ही पढ़ाना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद वह एक वैज्ञानिक के रूप में पहचाने जाने लगे। अपनी माताजी के स्वर्गवास के बाद घर की सफाई के समय वही कागज जब उनको मिला। तब उन्होंने कागज पढ़ा तो उसमें लिखा था कि उनका बेटा मूर्ख है इसलिए उसे स्कूल से निकाला जा रहा है।

यह कहानी नहीं है। यह हकीकत है, किंतु कितने लोगों ने इस बात को गहराई से समझा है और, कितने लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के समय मदद करते हैं। मदद के स्थान पर जो वो खुद नहीं कर सके उसे अपने बच्चों के द्वारा पूरा करने की इच्छा रखते हैं। आज के परिवेश में परिवारजनों को चाहिए कि, जब बच्चों को भावनात्मक सहयोग की आवश्यकता हो तब माता पिता उसकी परेशानी को समझ कर कोई हल निकाले, और उसके साथ रहे, ताकि बच्चे को अकेलापन महसूस ना हो। बच्चा अपनी समस्या बिना किसी हिचकिचाहट के उनके सामने रख सके। छोटे से बच्चे के साथ से ही स्पष्ट, पारदर्शी तरीके से, मित्रों जैसा सम्बन्ध बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। दोंनो में दोस्तों जैसा व्यवहार होगा, तो कोई भी कटु स्थिति आने से पहले ही सुलझ जाएगी।

अपनी बात को अधिक स्पष्ट करने से पहले, एक परिचिता की बताई हुई घटना आपके साथ साझा करना चाहूँगी। मेरी एक मित्र ने बताया कि, उनके छोटे बेटे को पढ़ाई के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वह शुरुआत से ही बहुत ज्यादा बीमार रहता था। घर में थोड़ी बहुत पढ़ाई करके उसने विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर ली। लेकिन जब छात्र कक्षा में किसी एक प्रश्न का उत्तर नहीँ दिया, तो अध्यापिका ने लड़के को दीवार की तरफ मुँह करके खड़ा कर दिया। हो सकता है नई कक्षा, नये सहपाठी, नये अध्यापक और नये माहौल को देखकर शायद उत्साह में उसने कोई शरारत भी की हो, परन्तु एक ढाई साल के बच्चे के लिए आधे घंटे तक दीवार की तरफ मुँह करके खड़े होना बहुत ज्यादा बड़ी सजा थी।

बात इतनी सी नही थी। अब, अगले दिन भी, टीचर ने उसे आते ही दीवार की तरफ मुँह करके खड़ा कर दिया, थोड़ी देर बाद बेटे ने पलट कर देख लिया तो मास्टरनीजी ने उसे अलमारी के पीछे जा कर खड़े होने की सजा दे दी। अब, रोज अध्यापिका उसको दीवार की तरफ मुँह करके, लोहे की अलमारी के पीछे खड़ा कर देती थी। जल्द ही, बेटे ने स्कूल जाने से मना करना शुरू कर दिया। फिर एक दिन, माँ ने बड़े बेटे से कहा कि, मध्यावकास के समय में जाकर देखे कि छोटे को कोई बच्चा तो तंग नही करता, किस बात से डर कर वो स्कूल नहीं जाना चाहता। माँ ने घर मे पढ़ाते हुए देखा कि बेटा d और b, w और m लिखने में गलती करने लगा है। प्रतिदिन के कक्षा कार्य की अभ्यास पुस्तिका पर काम नहीं किया, काम गलत है और काम गंदा है, लिखा मिल रहा था। अब एक दिन बड़े बेटे ने घर आकर बताया कि वो किसी काम से छोटे की कक्षा में गया तो देखा कि उसे दीवार की ओर मुँह करके अलमारी के पीछे खड़े होने की सजा मिली हुई थी। अब माँ को बेटे की सारी बात समझ आ गई। जब विद्यालय में बात की तो कोई सुनवाई नहीं हुई तब अपने बच्चें को पढ़ाने के लिए माँ ने ही कमर कस ली, और फिर जिस बच्चें को बचपन मे अध्यापिका जी ने डिस्लेक्सिया मरीज, बता दिया था आज वह एक सौ तीस के आईक्यू के साथ अच्छी खासी डिग्री, डिप्लोमा और सार्टिफिकेट ले चुका है। शायद यह बेटा भी आने वाले समय का थॉमस एल्वा एडिसन हो।

जिन शिक्षा संस्थानों को बच्चों को पढ़ाने के लिए एक मोटी रकम दी जाती है, उन पर आँख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता। बच्चे हमारे है, तो हमें ही उनका साथ देना है। जिससे वह हरेक दुख, तकलीफ, मुसीबत, परेशानी या समस्या से आसानी हमारे साथ बाँटे, साझा करें और उनसे घबराने की बजाय उन से बाहर निकल सके।हम उनको हर परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत दे सकते हैं, ताकि वो कठिनाइयों को चीर कर बाहर आ सके।

खुश रहो,स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, मस्त रहो।

Thomas Alva Edison & Perspective

Thomas Alva Edison & Perspective

A few days ago someone said to me, 'Why do you have gold coins in your stories?' Then I said, 'These are the stories of times when there was no paper money.' I have tried to tell here in these stories that, what was right then the same thing can be true even today, just need to change the perspective, which we call 'perspective'.

 Let's talk about the story of today. The world knows the story of Thomas Alva Edison, how he was sent back home from his school with a piece of paper. When she showed her mother the paper, she read it and started crying. On being asked by the son, he said that it is written that, your child is so clever that school teachers cannot teach him. Then mother started teaching him at home on her own and after some time she became recognized as a scientist. After the death of his mother, when he got the same paper while cleaning the house. When he read the paper, he wrote in it that his son is a fool, so he is being expelled from school.

This is not a story. This is a reality, but how many people have understood this deeply and, how many people help their children while studying. In the place of help, they wish to fulfil what they could not do themselves by their children. In today's environment, families should, when children need emotional support, parents understand their problems and find a solution, and stay with them so that the child does not feel lonely. The child could put his problem in front of them without hesitation. With a small child, we should keep trying to make a relationship like friends in a clear, transparent way. If both are treated like friends, then any bitter situation will be solved before they come.

Before I make my point more clear, I would like to share with you an incident described. A friend of mine told that his young son had to face a lot of difficulties while studying. He was very sick from the beginning. After studying a little at home, he passed the school entrance examination. But when the student did not answer anyone question in the class, the teacher made the boy stand facing the wall. He may have done some mischief in the excitement of seeing a new class, new classmates, new teachers and new environment, but it was a very big punishment for a two and a half-year-old child to stand facing the wall for half an hour.

It was not so much. Now, even the next day, the teacher made him stand facing the wall as soon as he came, after a while, the son turned around and saw the Masterji punished him by standing in the back of the cupboard. Now, every day the teacher would face her towards the wall and stand behind an iron cupboard. Soon, the son started refusing school. Then one day, the mother told the elder son that, during the time of mid-day, he would see that the younger one does not bother any child, fearing what he does not want to go to school. While teaching at home, the mother saw that the son had started making mistakes in writing d and b, w and m. The workbook of daily classroom work did not work, work was wrong and work was dirty, was getting written. Now one day the elder son came home and told that when he went to a small class for some work, he saw that he was punished for standing behind the cupboard facing the wall. Now the mother understood all the things about the son. When there was no hearing in the school, then the mother agreed to teach her children, and then the children, whom the teacher had told the child as a dyslexia patient, today she was good with an IQ of one hundred and thirty. Has taken substantial degrees, diplomas and certificates. Perhaps this son is also Thomas Elva Edison of the future.

Education institutions that are given a hefty amount to teach children cannot be blindly trusted. Children belong to us, so we have to support them. So that he can share, share with us easily from every sorrow, suffering, trouble, trouble or problem and can get out of them instead of being afraid of them. We can give them the courage to face every situation so that they can overcome the difficulties To come out.

Be happy, be healthy, be busy, be cool.

Saturday, September 7, 2019

How rich get richer

People say that money only draws money, that is why it becomes richer and richer and becomes poorer and poorer. This is a saying which means that one who has money can try to increase income by using that money and make more money. This process starts, it helps to make more money, but the rich can be the one who uses intelligence.

 It is in this context that an old story is remembered. There was a businessman. When the businessman earned a lot of money, he hired an employee to help with the work, who stayed at his house and also did the housework. In no time, the businessman made a lot of progress, his number began to be counted among the rich. One day the servant came to my mind that Mera Seth has become so much money in a short time and I remained the same employee. After thinking for several days, one day he asked the businessman the secret of his richness. The trader told that by using intelligence, one can increase wealth a little because money has magnetic power, so money only draws money. The servant decided to become rich after listening to the whole thing.

He used to see daily that the businessman used to lock the room by converting the money received from customers into gold coins in a cupboard of his room. The servant collected his gold and took a gold coin in return, and one day he finished all the work and, at night, took the gold coin in his hand and sat outside the room. He was thinking in his mind that with the effect of this coin, all the coins from the cupboard would come out from under the crack of the door and he would get rich by collecting them. In this spirit, he put the coin held in his hand under the crack. Nothing happened for a long time.

His hand also started to ache, he also started getting tired and in such a situation he got a little sleep, meditated and left the coin from the hand and went inside the room from under the crack. Now the servant's condition deteriorated and he was the only one who went too. He went to his boss in great anger, told him the whole thing and said that it is a lie that money only draws money, he sat all night but his Money could not draw anything. Now it was the turn of the owner to laugh. He said that my money was more when your coin was alone, so my coins pulled your coin to yourself. Money can be made only through sensible methods and not in foolish ways. The result of foolish work is that even his only coin went away by hand. By keeping it in today's time, we can learn a lot. In today's time, the biggest gold coin is to use our intelligence properly. Actually, it often happens to us that if one person has benefited from work, then we also copy it without thinking for profit, then the same work doesn't need to give us the same benefit as it has given to another person. The reason for this is that a person's dedication to work, time to work, and way of working may be different, his style of presenting his work may be different and all these things his benefits, advantages, and It reduces or reduces profits. The same thing happens among colleagues in the office and we say that the other one got promoted and his salary also increased while my progress was being made i.e. my salary was to increase. Now the business people, looking at other businessmen, think that we sell the same thing but others are making more profit. Then we should think that the frontman must be using some new technique in his work to increase income.

Now what we should do is understand it properly
1. Every work should be finished within the stipulated time frame.
 2. Instead of copying someone, working using your ideas will bring newness in the work which will impress everyone.
3. Try to do your work in a clear, clean, transparent and effective way.
4. Try to leave a special mark in your work or business, whether it is archaic, modern, scientific outlook or display of artistic interest. So that your work or business gets a new identity.

The truth is that income can be increased on the strength of hard work, passion, passion, honesty, honesty and intelligence.

Be happy, be healthy, be busy, be cool.

कैसे अमीर हो जाता है अमीर

लोग कहते हैं कि पैसा ही पैसे को खींचता है, इसीलिए अमीर और अमीर हो जाता है और गरीब और गरीब हो जाता है। ये एक कहावत है जिसका अर्थ यह है कि जिस के पास पैसा होता है वह उस पैसे का प्रयोग करके आमदनी बढ़ाने की कोशिश कर सकता है और ज्यादा पैसा बना सकता है। ये जो प्रक्रिया शुरू होती है वही ज्यादा पैसा बनाने में मदद करती है परन्तु धनवान वही हो सकता है जो बुद्धि का इस्तेमाल करता है।

 इसी संदर्भ में एक पुरानी कहानी याद आ गई।एक व्यापारी था। जब व्यापारी ने थोड़ा बहुत धन कमा लिया तो उसने काम में मदद के लिए एक कर्मचारी रख लिया जो उसके घर पर ही रहने लगा और घर का काम भी करने लगा। कुछ ही समय में व्यापारी ने काफी उन्नति कर ली, उसकी गिनती धनवान लोगो मे होने लगी। एक दिन सेवक के मन मे आया कि मेंरा सेठ तो थोड़े समय में ही इतना पैसे वाला हो गया है और मैं वहीँ का वहीँ कर्मचारी ही रह गया। कई दिन तक सोचने के बाद एक दिन उसने व्यापारी से उसकी अमीरी का राज पूछ ही लिया। व्यापारी ने बताया कि बुद्धि का प्रयोग करके कोई भी थोड़े से धन को बढ़ा सकता है क्योंकि धन में चुम्बकीय ताकत होती है इसलिए पैसा ही पैसे को खींचता है। सेवक ने सारी बात सुनकर अमीर बनने की ठान ली।

वह रोज देखता था कि व्यापारी रोज ग्राहकों से मिली रकम को सोने के सिक्कों में बदलकर अपने कमरे की एक अलमारी में रखकर कमरे को ताला लगा दिया करता था। सेवक ने अपनी पगार को इक्कट्ठा करके बदले में एक सोने का सिक्का ले लिया और एक दिन वह सब काम समाप्त करके रात को सोने का सिक्का हाथ मे लेकर क़मरे के बाहर बैठ गया। वह मन ही मन सोच रहा था कि इस सिक्के के असर से अलमारी में से सब सिक्के लाइन लगाकर दरवाजे की दरार के नीचे से बाहर आ जाएंगे और वो उन्हें इक्कट्ठा करकें अमीर बन जायेगा। इसी भावना से उसने अपने हाथ मे पकड़े सिक्के को दरार के नीचे लगा दिया। काफी देर तक कुछ नहीं हुआ।

उसका हाथ भी दर्द करने लगा वो थकने भी लगा और ऐसे में उसे हल्का सा नींद का झोंका आया, ध्यान चूका और हाथ से सिक्का छूट कर दरार के नीचे से कमरे के अंदर चला गया। अब सेवक की हालत खराब हो गई एकलौता सिक्का था वो भी चला गया।वो बहुत गुस्से में अपने मालिक के पास गया, उसे सारी बात बताई और बोला कि ये झूठी बात है कि पैसा ही पैसे को खीचता है वो सारी रात बैठा रहा पर उसका पैसा कुछ भी नहीं खींच सका। अब मालिक के हँसने की बारी थी। उसने कहा कि मेरा पैसा ज्यादा था जबकि तुम्हारा सिक्का अकेला था इसलिए मेरे सिक्कों ने तुम्हारे सिक्के को अपने पास खींच लिया। समझदारीपूर्ण तरीके के द्वारा ही पैसा बनाया जा सकता है मूर्खतापूर्ण तरीके से नहीं। मूर्खतापूर्ण काम का नतीजा ये हुआ कि उसका इकलौता सिक्का भी हाथ से चला गया।इसको आज के समय में रखकर हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। आज के समय में सबसे बड़ा सोने का सिक्का हमारी बुद्धि का सही प्रयोग करना है। दरअसल हमारे साथ भी अक्सर ऐसा होता है कि अगर किसी एक व्यक्ति को किसी काम से फायदा हो गया तो हम भी फ़ायदे के लिए बिना सोचे समझे उसकी नकल करते है तब ज़रूरी नहीं होता वही काम हमें भी उतना ही फायदा देगा जितना एक व्यक्ति को दिया है। इसकी वजह यह है कि एक व्यक्ति के काम करने की लगन, काम करने का समय, और काम करने का तरीका अलग हो सकता है उसका अपने काम को पेश करने का अंदाज भिन्न हो सकता है और यही सब चीजें उस के लाभ, फायदे, और मुनाफ़े को कम या ज्यादा कर देती हैं। दफ्तर में सहयोगियों के बीच में भी यही होता है और हम यह कह देते हैं कि दूसरे को तरक्की मिल गई और उसकी तनख्वाह भी बढ़ गई जबकि मेरी तरक्की होनी थी यानि तनख्वाह मेरी बढ़नी थी। अब व्यवसाय करने वाले लोग अन्य व्यवसायियो को देखकर सोचते है कि हम एक ही चीज बेचते हैं लेकिन दूसरे अधिक मात्रा में मुनाफा कमा रहे हैं। तब हमें सोचना चाहिए कि आमदनी बढ़ाने के लिये सामने वाला अपने अपने काम मे कोई नई तकनीक इस्तेमाल कर रहा होगा।

अब हमें क्या करना चाहिए यह ठीक से समझ में आ जाए इसके लिए
1 . हरेक काम निर्धारित समय सीमा के अंदर ही समाप्त करना चाहिए।
 2.किसी की नकल करने के स्थान पर अपने विचारो को प्रयोग करके काम करने से काम में नवीनता आएगी जो सबको प्रभावित करेगी।
3.अपने काम को स्पष्ट, साफ सुथरा, पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से करने की कोशिश करें।
4.अपने काम या व्यापार में अपनी एक विशेष छाप छोड़ने की कोशिश करें फिर चाहे वह पुरातनवादी हो,आधुनिक हो,वैज्ञानिक दृष्टिकोण हो या कलात्मक अभिरुचि का प्रदर्शन हो। ताकि आपके काम या व्यवसाय को एक नई पहचान मिले।

सच बात है कि मेहनत, लग्न,जोश,ईमानदारी, सच्चाई, औऱ बुद्धिमानी के बल पर आमदनी को बढ़ाया जा सकता है।इसी उम्मीद के साथ

खुश रहो,स्वस्थ रहो,व्यस्त रहो, मस्त रहो।

Wednesday, September 4, 2019

संस्कार

हमारे जीवन के आरम्भ से ही कुछ विशेष कर्मकांड शुरू हो जाते हैं। जिनमे से कुछ तो हर साल आते है और विशेष रूप से उनका पालन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कुछ समय,उम्र अवस्था के अनुसार निभाये जाते है जैसे नवजात शिशु के बाल उतरवाना ( मुंडन संस्कार ), पहली बार बालक को अन्न खिलाना (अन्न प्राशन संस्कार) हरेक त्यौहार, रीति-रिवाज, रस्मों, व्रत और उत्सव से जुड़ी अनेक कहानियां हैं जिनमें कोई न कोई संदेश छुपा हुआ होता है, क्योंकि आजकल त्योहारों का मौसम चल रहा है। अभी नाग पंचमी, ओकद्वास, ऋषि पंचमी, रक्षा बंधन, गूगा नवमी कृष्ण जन्माष्टमी पिठौरी अमावस्या आदि बहुत से त्यौहार निकले है और कजरी तीज, दुबड़ी साते, गणेश चतुर्थी से अनन्त चौदस तक का गणेश उत्सव,नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ, अहोई अष्टमी, दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज आदि बहुत से त्यौहार आने वाले हैं। तो केभी कभी प्राचीन, धार्मिक कहानियों जो इन बिशेष अवसरों पर बैठ कर एक दूसरे को सुनाई जाती हैं वह भी आपको बताऊँगी।

एक बुढ़िया माई थी। एक झोपड़ी मेंअकेली रहती थी एक लड़का था जो रोजगार के लिए शहर से बाहर रहता था। पति का स्वर्गवास हो गया था। रोज सुबह आँगन की मिट्टी से गणपतिं जी की छोटी सी प्रतिमा बनाती ,उनकी पूजा पाठ करती,ओर जब उनपर जल चढ़ाती तो मिट्टी भ जाती थी। उसका वर्षो से यही नियम चल रहा था। एक दिन उसने देखा साथ वाली जमीन पर एक सेठ का मकान बनना शुरू हो गया और बहुत सारे राजगीर (मकान बनाने वाले मजदूर) काम कर रहे है। उसने देखा कि मजदूरों ने जो दीवार बनाई है उस पर खूब पानी का छिड़काव कर रहे हैं पर दीवार को कुछ नहीं हुआ।

अब माई ने जाकर मजदूरों से पूछा कि मैं तो रोज गणेशजी बनाती हूं लेकिन पानी डालते ही वह गल जाते हैं, और फिर गिर जाते हैं मुझे तो रोज नये बनाने पड़ते है। मजदूरों ने बताया कि वह पत्थर पर काम कर रहे हैं पत्थर पानी से खराब नहीं होगा। माई को ये बात एकदम नई और बहुत अच्छी लगी। उसने एक छोटी वाली अंगुली के इशारे से कहा कि मेरे लिए भी पत्थर के इतने छोटे से गणेशजी बना दो ।मेरे पास पैसे नही है लेकिन मैं खूब सारी दुआयें दूँगी। कामगारो ने हँस कर कहा कि जितने समय में तेरा काम करेंगे उतने में तो एक पूरी दीवार खड़ी कर देंगे। माई बिचारि दुखी मन से चली गई पर उसके बाद कारीगर दीवार बनाये तो वह सीधी नही बनी उन्होंने दीवार गिरा कर दुबारा बनाई पर फिर भी नही बनी। शाम को सेठ जी ने आकर देखा कि आज कोई काम नहीं किया है उसने कारण पूछा तो कामगारों ने सारी बात बताईऔर बताया कि, तभी से ये दीवार सीधी नही बन रही। सेठजी ने सारी बात बहुत ध्यान से सुनी फिर माई को आदर के साथ बुलाकर पत्थर के गणपति जी बनवाकर दे दिए औऱ मिस्त्रियों से मन लगाकर काम करने को कहा।इसके बाद दीवार भी ठीक बन गई।

इस कहानी को समझने का सबका नजरिया अलग हो सकता है। पर मुख्य बात ये है कि जब कोई जरूरत में होता है और हम मदद करने के लिए सामर्थ्य होते हुए भी मदद ना करें तो अपने मन का अपराध भाव ही काम बिगाड़ सकता है। अगर रास्ते में कोई बुजुर्ग मदद की आशा रखें और हम उसकी मदद ना करें कि हमारे पास समय नहीं है तो उसके बाद अपने अवचेतन मन में यही बात रहेगी कि समय होता तो मदद कर देते। जहाँ तक सँभव हो मन की बात सुनने की कोशिश करनी चाहिए।

जरूरतमंद की हर संभव मदद करके असीम सुख मिलता है औऱ मन भी प्रसन्न हो जाता है और वह प्रसन्नता कहीं से मूल्य देकर खरीदी नहीं जा सकती।वह खुशी अनमोल होती है, इसलिए किसी मजबूर,परेशान इंसान को देखकर अनदेखा करने के स्थान पर अपने कीमती और सीमित समय में से कुछ बहुमूल्य क्षण उसके लिये निकाल कर देखिए, आपको बहुत खूबसूरत आत्मिक आनन्द और शांति का अनुभव होगा। जिससे चेहरे पर नई चमक आ जायेगी।

खुश रहो,स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, मस्त रहो।

Tuesday, September 3, 2019

The Rituals

Some special rituals start at the beginning of our life. Some of which come every year and especially they are followed every year. Some times, according to the age stage, such as getting the hair of a newborn (mundan rites), feeding the child for the first time (food prasan rites), there are many stories related to each festival, customs, rituals, fasts and celebrations. Some message is hidden because nowadays the festival season is going on. Right now many festivals like Nag Panchami, Okdwas, Rishi Panchami, Raksha Bandhan, Guga Navami Krishna Janmashtami Pithori Amavasya have come out and Ganesh Utsav from Kajri Teej, Dubdi Satay, Ganesh Chaturthi to Anant Chaudas, Navratri, Dussehra, Karvachauth, Ahoi Ashtami, Many festivals like Diwali, Govardhan Puja and Bhai Dooj are going to come. So sometimes ancient, religious stories which are recited to each other on these special occasions will also tell you.

An old lady was Mai. There was only one boy in a hut who lived out of town for employment. The husband had died. Every morning, he used to make a small statue of Ganesha from the soil of the courtyard, recite his worship, and when the water was offered to him, the soil used to burn. He had been following this rule for years. One day he saw that Seth's house started to be built on the adjacent land and many Rajgir (labourers who build houses) are working. He saw that the workers were spraying a lot of water on the wall they had built, but nothing happened to the wall.

Now Mai went and asked the labourers that I make Ganesha every day, but after adding water, they melt and then fall, I have to make new ones every day. The workers told that they are working on the stone, the stone will not be spoiled by water. Mai found this thing very new and very good. He said with the gesture of a small finger that even for me make such a small Ganesha of stone. I have no money but I will give lots of prayers. The workers laughed and said that in the amount of time you do your work, you will build an entire wall. Mai Bichari left with a sad heart, but after that, the artisans built the wall, it did not become straight, they dropped the wall and rebuilt it, but still did not. In the evening Seth Ji came and saw that no work has been done today, when he asked the reason, the workers told the whole thing and told that, since then this wall is not being made straight. Sethji listened to the whole thing very carefully, then called Mai with respect and got the stone Ganpati built, and asked the Egyptians to work diligently. After that the wall also became fine.

Everyone's view of understanding this story may be different. But the main thing is that when someone is in need and if we do not help in spite of our ability to help, then the guilt of our mind can only spoil the work. If an elderly person hopes for help on the way and we do not help him that we do not have time, then after that the same thing will remain in our subconscious mind that if there was time, we would have helped. As far as possible, you should try to listen to the mind.

With all possible help to the needy one gets immense happiness and the mind also becomes happy and that happiness cannot be bought by giving value from anywhere. That happiness is priceless, so instead of seeing a forced, disturbed person, ignore your precious And for a limited time, take some precious moments out of it, and you will experience beautiful spiritual joy and peace. Which will give a new glow to the face.

Be happy, be healthy, be busy, be cool.

Wednesday, August 28, 2019

कुछ भी की कीमत



कुछ भी की कीमत

सोहन नाम का एक व्यक्ति था। वह बहुत ही चालाक था। लोगों को बातों में उलझाकर मूर्ख बना लेता था और फिर उनसे एक मोटी रकम वसूल कर लेता था। इसीलिए उससे बात करने में सब घबराते थे। एक दिन उसने सुना की, सेठ हरिराम बहुत अच्छे, दयालु और जरूरतमन्द की मदद करते हैं। बस फिर धूर्त सोहन ने हरिराम से भी रुपये ऐंठने की योजना बनाई औऱ उनके घर पहुँच गया। सोहन ने सेठजी से कहा कि, मै बहुत गरीब हूँ। कुछ मदद करदे तो आपकी बड़ी कृपा होगी। सेठ हरिराम ने कहा कि, 'तुम जो करने में सक्षम हो वही करना शुरू कर दो और अपनी तनख़्वाह बता दो'। सोहन बोला 'कुछ भी दे देना'।

सेठजी के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि सोहन बहुत ज्यादा धूर्त, चालाक, बेईमान और मक्कार आदमी है। उससे काम पर नही रखो, वह कोई न कोई बेईमानी जरूर करेगा। सेठजी ने हँस कर बात टाल दी। अब उन कर्मचारियों ने सोहन से पूछा कि, उसने सेठजी से एक निश्चित पगार क्यो नही मांगी, सेठ जी दयावान है जरूरतमन्द की सहायता के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार हो जाते। सोहन हँसने लगा पर 'कुछ नहीं बोला क्योंकि, उसने पहले से सोच रखा था कि सेठ से कुछ भी के नाम पर ढेर सारे रुपये माँग लेगा।

काम करते हुए जब एक महीना पूरा हो गया तो वह सेठजी के पास वेतन माँगने पहुँचा। तमाशा देखने के लिए सारे कर्मचारी भी पीछे पीछे आ गए। जब सेठ जी ने पूछा कि कितनी तनख़्वाह दु, तो सोहन बोला कुछ भी दे दीजिए। सेठजी ने पाँच हजार रुपये उसको देने का कहा तो सोहन बोला ये तो बहुत कम है। मुझे तो 'कुछ' चाहिए था। अब सेठ जी ने उसके सामने दस हजार रुपये रख दिये, पर सोहन ने कहा ये तो कुछ नहीं है। सेठ जी ने पन्द्रह हजार उसके सामने रखे और सोहन ने वही बात दोहरा दी कि ये कुछ नहीं है।

सेठ हरि राम अब सारा माजरा समझ गये। उन्होंने सोहन से कहा "मैं समझ गया कि क्या कुछ देना है। मैं तुम्हारा वेतन मंगवाता हूं, तब तक तुम आराम से बैठो। अभी, मैं तम्हारे लिए बढ़िया, स्वादिष्ट, मीठा दूध मंगवाता हूँ।" सेठजी ने एक कर्मचारी को बुलाकर उससे दूध लाने के लिए कहा। सोहन मन मे हिसाब -किताब लगाने लगा कि, एक महीने के काम के लिए वह खूब मोटी रकम वसूल करेगा। तभी उसके सामने दूध आ गया। पीने के लिए मुँह तक ले जाते समय, उसने देखा कि दूध में काला सा कुछ तैर रहा है। उसके मुँह से एकदम ही निकला कि इसमें तो कुछ पड़ा है। सेठ हरीराम ने हँसते हुए कहा कि ठीक है निकाल कर अपने पास रखो क्योंकि तनख्वाह के रूप मे तुम्हें कुछ चाहिए था, तो यह तुम्हारी पूरे महीने की कमाई है। अब सोहन के पास कोई जवाब नहीं था।

ज्यादा के लालच में उसे थोड़ा भी नही मिला। कहते हैं कि "आधी छोड़, पूरी को धाय,आधी मिले ना पूरी पाय"

अक्सर हमारे साथ भी ऐसा हो जाता है कि, हम किसी काम को यह सोच कर करते हैं कि, बहुत फायदा होगा, लेकिन, ऐसा नहीं होता। तब हमें समझना चाहिए कि, यदि रास्ता सही है, तो मन मुताबिक परिणाम मिलेगा जरूर। बस समय थोड़ा ज्यादा लग सकता है। किसी भी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए। अपनी बुद्धि का प्रयोग समझदारी से करके हर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए। जो लोग बिना रुके, बिना थके, सही मार्ग पर चलते रहते हैं, वो एक दिन अवश्य सफल होते हैं। अपने आसपास के किसी प्रतिष्ठित, सम्मानित, सफल व्यक्ति को देखिए क्योंकि, वह जिस स्थान पर पहुँचा है। आप भी एक दिन वही होंगे बस उसके लिए आपको अपनी लगन, दृढ निश्चय, सच्चाई, ईमानदारी को कभी नहीं छोड़ना। ये सब खूबियाँ आपको थोड़े समय में ही बुद्धिमान बना देंगी। अगर आप पहले से ही होशियार हैं, तो आपकी बुद्धि को तीव्र, पैना और चतुर कर देंगी। तो अब एक नई लगन, नए निश्चय के साथ अपने रुके हुए काम को, अपने बन्द किये हुए अभियान को और किसी नई शुरुआत को फिर से आगे बढ़ाने के लिए एक नई आशा, विश्वास, उमंग, स्फूर्ति के साथ दुबारा शुरू कीजिए, और सफलता की तरफ़ अपना कदम बढ़ाना आरम्भ कीजिए। इसी कामना के साथ

खुश रहो,स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, मस्त रहो।